*उपभोक्ता के मन को भा रहा अमृता हाट बाजार,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद बड़ी मात्रा में हो रही खदीददारी,संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने किया मेले का अवलोकन*

नापासर टाइम्स। बीकानेर, 11 दिसम्बर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में चल रहे अमृता हाट मेले में रविवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सुबह योगा का अभ्यास  किया। दक्ष प्रशिक्षकों ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी दी और योग करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमान नीरज के. पवन ने मेले का अवलोकन किया  तथा स्वयं सहायता समूह  द्वारा निर्मित उत्पादों को सराहा तथा खरीददारी भी की । एसएचजी महिलाओं द्वारा निर्मित देशी भोजन कर महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे भोजन की सराहना भी की । साथ ही खारा इंडस्ट्री के व्यापारी भी मेले में शामिल हुए और महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित अन्य अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया
उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग श्रीमती मेघा रतन ने बताया कि अमृता हाट मेले मे महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। रविवार को उरमूल ट्रस्ट द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपूतली शो व इंजीनियर मनोज कौशिक ने जादूगर शो में जादू द्वारा अंधविश्वासों का उन्मूलन एवं वैज्ञानिक व्याख्या के साथ धोखाधड़ी से कैसे बचे का प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चों द्वारा खूब लुफ्त उठाया।
उन्होंने बताया कि मेले मे उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के उत्पादों को मेले में ग्राहकांे ने खूब सराहा । संस्था कर्मियों द्वारा ऊट के दूध से निर्मित खाद्य सामग्री से होने वाले फायदों के बारे मे जानकारी दी गई। किशनगढ़ के छवि स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गये घरेलू मसालो की अत्यधिक बिक्री हो रही है। मेले मे उनके उत्पादों को खूब सराहा जा रहा है और उन्हें मेले में आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
इस दौरान लकी ड्रा निकाला गया जिसमे प्रथम द्वितीय, तृतीय तथा अन्य सांत्वना पुरस्कार तथा यहां आए गीतकारों को मोमेंटोंवितरित किए गये। मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों के झुले अन्य गतिविधियां रही। सोमवार को अमृता हाट मेले में उद्यमिता विकास एवं सेल्समेनशीप कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
—-