बीकानेर में 100 मिनट बिताएंगे अमित शाह, तीन लोकसभाओं के भाजपाईयों के कानों में फूंकेंगे जीत के मंत्र

    नापासर टाइम्स। गृह मंत्री अमित शाह 20 फरवरी को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। वे यहां मात्र सौ मिनट रहेंगे। जिसमें 60 मिनट की मीटिंग रहेगी, बाकी समय एयरपोर्ट से बैठक स्थल पार्क पैराडाइज, रानी बाजार के बीच आवागमन में लगेगा।

    अधिकृत मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 20 फरवरी को 11:50 बजे नाल एयरपोर्ट उतरेंगे। यहां से 11:55 पर सड़क मार्ग से बैठक स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:10 बजे पार्क पैराडाइज पहुंचेंगे। 12:10 से 1:10 तक बैठक होगी। 1:15 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 1:25 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर, 1:30 बजे उदयपुर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे।

    अधिकृत जानकारी के अनुसार यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु है। तीन लोकसभाओं की चुनाव प्रबंधन समितियों की क्लस्टर मीटिंग हैं। क्लस्टर में बीकानेर लोकसभा, चुरू लोकसभा व श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा शामिल हैं। बीजेपी शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि क्लस्टर के प्रभारी सतीश पूनिया, जिला संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य सहित तीनों लोकसभाओं के करीब ढ़ाई सौ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इनमें विधायक, महापौर आदि भी शामिल हैं।