रामनवमी पर हवन के साथ ही आदिशक्ति की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रा की पूर्णाहुति*

नापासर टाइम्स। कस्बे के सभी देवी मंदिरों में गुरुवार को नवरात्रि की पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। रामनवमी नवरात्रों के 9वें दिन मंदिरों में यज्ञ हवन कर खुशहाली की कामना की गई। कस्बे में पारीक चौक स्थित भद्रकाली माता मंदिर,स्टेशन स्थित माँ तारा मन्दिर,काली माता मंदिर,सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मन्दिर,देशनोक बाईपास,नगरी बास,गांधी चौक स्थित करणीमाता मन्दिरो,हरिरामपुरा में ब्रम्हाणी माता मंदिर व मुख्य बाजार में स्थित गायल माता मंदिर,देशनोक रोड स्थित सच्चियाय माता मंदिर में गुरुवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही श्रद्धालुओं ने देवी की आराधना की। गुरुवार को यहां यज्ञ हवन किया गया जिसमें विभिन्न जोड़ों ने आहुतियां दी। 9 दिन तक चले नवरात्रि आयोजन में माता की विशेष पूजा अर्चना की गई, कस्बे के पारीक चौक में माँ भद्रकाली के मंदिर में नवरात्रि के नवमी पर हवन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां दी उसके बाद माँ की आरती व स्तुति हुई और महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी सीताराम स्वामी ने बताया कि रात्रि में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।