नापासर टाइम्स। इंस्टाग्राम पर एक महिला की आईडी बनाकर उसे बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी एक युवती ने मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 21 अप्रैल से 20 सितंबर तक उसके नाम की इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर उसकी फोटो, वीडियो का गलत इस्तेमाल कर गंदी बाते लिखकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। आईडी बनाने वाले ने युवती का फोन हैक कर उसकी पर्सनल फोटो ले ली है और उसे वायरल कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी है।