नापासर टाइम्स। फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर पट्टा बनाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी गोगागेट सर्किल, खारिया कुआं के समीप रहने वाले परिवादी चंद्र सिंह पारख ने नापासर थाने में मामला दर्ज किया है।
परिवादी का आरोप है कि नापासर निवासी सुशील कुमार स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी, किसन लाल सोनी, मोडाराम जाट, गजधर, सरपंच, हरिराम उप सरपंच ने नापासर में स्थित जैन चिन्तामणी मंदिर को छोड़कर शेष जमीन का फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों और षडयंत्र करके पट्टा जारी करवा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।