नापासर टाइम्स। कस्बे में सींथल सड़क स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र में गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह हुआ,इस अवसर पर प्राचार्य राकेश सहारण,गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सुमन स्वामी ने विभिन्न खेलो में विजेता रहे बालक-बालिकाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंह राठौड़ व ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत खेलो में 615 खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमे कबड्डी पुरुष वर्ग में जाट 11 की टीम विजेता रही,क्रिकेट में रामदेव जाखड़ की टीम,फुटबाल में मूलचंद सुथार की टीम विजेता रही,गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने कबड्डी,खोखो व क्रिकेट प्रतियोगिताओ में बाजी मारी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर खेलो से होता है सर्वांगीण विकास,नापासर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो...