देराजसर हत्याकांड में सभी हत्यारे दबोचे, कारणों पर सस्पेंस*

    शुक्रवार रात गांव देराजसर की रोही में बनी ढाणी में 25 वर्षीय महेंद्र भादू को नींद में सोए हुए होने के दौरान गला घोंटकर हत्या करने वाले चारों हत्यारे अब पुलिस की गिरफ्त में है। आरपीएस गोमाराम जाट ने बताया कि इस मामले के मुख्य अभियुक्त महेंद्र नाथ सिद्ध व सलमान तेली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था एवं वारदात में इनका साथ देने वाले दो अभियुक्त तेजरासर निवासी 19 वर्षीय अशोक पुत्र शिवरतन जाखड़ व राजलदेसर थाने के गांव नुवा निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र उर्फ बंटी पुत्र मोतीसिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के बाद दोनों आरोपी एकसाथ फरार हुए एवं सीकर में छिपे हुए थे। जिन्हें शेरुणा पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    *कारणों पर सस्पेंस*

    देराजसर के युवक महेंद्र पुत्र डूंगराराम भादू की हत्या को पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस भी इस मामले में चारों हत्यारों की गिरफ्तारी होने के बाद भी कुछ कहने से कतरा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले में पकड़े गए अभियुक्तों का रिमांड लिया गया है व पूछताछ के दौर जारी है। पूछताछ के बाद गुरूवार को हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शेरुणा एसएचओ इंद्रलाल ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी महेंद्र नाथ व सलमान को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने 7 दिनों का रिमांड दिया है। बुधवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।