Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023: साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय*

    साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी 30 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है. सनातन धर्म में भगवान गणेश को सबसे पूजनीय देवी देवताओं में से एक माना जाता है. श्रीगणेश को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है. कहते हैं कि भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसलिए विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ढेरों व्रत-उपवास आदि किए जाते हैं, लेकिन भगवान गणेश के लिए किए जाने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत सबसे प्रसिद्ध है.

    *अखुरथ संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त*

    हिंदू पंचांग के अनुसार, उदयातिथि के अनुसार, साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी 30 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर यानी आज सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 31 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर होगा. संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा को अर्घ्य रात 8 बजकर 36 मिनट पर दिया जाएगा.

    *अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि*

    इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. फिर साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. पूजा घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें. उसपर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें. सबसे पहले गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. पूजन विधि शुरू करते हुए गणेश जी को जल, दूर्वा, अक्षत, पान अर्पित करें.

    गणेश जी से अच्छे जीवन की कामना करें और इस दौरान “गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें. प्रसाद में गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू, बूंदी या पीले मोदक चढ़ाएं. चतुर्थी पूजा संपन्न करते हुए त्रिकोण के अगले भाग पर एक घी का दीया, मसूर की दाल और साबुत मिर्च रखें. पूजा संपन्न होने पर दूध, चंदन और शहद से चंद्रदेव को अर्घ्य दें. फिर प्रसाद ग्रहण करें.

    *इन मंत्रों का करें जाप*

    गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।

    उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।

    *अखुरथ संकष्टी चतुर्थी उपाय*

    1. संकष्टी चतुर्थी के दिन गाय के घी में सिंदूर मिलाकर दीपक जला लें. फिर इस दीपक को भगवान गणेश के सामने रख दें. भग्वांगणेश को इस दिन गेंदे का फूल अर्पित करें और गुड़ का भोग लगाएं. शुभ फल की प्राप्ति होगी.

    2. केले के पत्ते को अच्छी तरह साफ कर के उसपर रोली चन्दन से त्रिकोण की आकृति बना लें. फिर केले के पत्ते को पूजा स्थल पर रखकर इसके आगे दीपक रख दें. इसके बाद त्रिकोण की आकृति के बीच में मसूर की दाल और लाल मिर्च रख दें. इसके बाद अग्ने सखस्य बोधि नः मंत्र का जाप करें.

    3. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मस्तक पर चंदन, सिंदूर व अक्षत का तिलक जरूर करें. इससे भगवान गणेश बेहद प्रसन्न होते हैं और साथ ही जातकों का भाग्योदय भी होता है.