नापासर टाइम्स। कस्बे में सन्त श्री सेवाराम गोशाला में 21 सितम्बर को सुबह सवा नो बजे से 22 सितम्बर सुबह सवा नो बजे तक कीर्तन मंडली द्वारा अखण्ड हरि-कीर्तन का आयोजन होगा,इस कीर्तन में दो-दो घण्टे की पारी बनाई गई है जिसमे कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।