नापासर न्यूज। कस्बे के मूंधड़ा बास में स्थित श्रीगोपाल जी मंदिर में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक अखंड हरी कीर्तन का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। उज्ज्वल मूंधड़ा ने बताया कि मंदिर में 24 घंटे हरि नाम कीर्तन हो रहा है। इस अखंड हरी कीर्तन में दो-दो घंटे की पारियां बनाई हुई है। रविवार को दोपहर में अपनी बारी के हिसाब से महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल के सामने ढोलक, झांझर बजा बजा कर संगीतमय धुन में हरि नाम कीर्तन कर रही थी।