नापासर में सालों बाद विधायक निधि से बनी मुख्य बाजार स्टेशन रोड़ नवनिर्मित सड़क का विधायक गोदारा ने किया लोकार्पण,नागरिकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत,देखे फोटोज व वीडियो

 

नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने रविवार शाम को विधायक निधि से बनी नवनिर्मित 65 लाख की पीएनबी बैंक से मुख्य बाजार होते हुए ग्राम पंचायत तक बनी डामर सड़क का लोकार्पण किया,इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,महामंत्री राजाराम ओझा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे,यहाँ पर बुजुर्ग भुजिया व्यवसायी बालमुकुंद लखाणी ने शॉल ओढ़ाकर विधायक गोदारा का अभिनंदन किया,क्षेत्र के अमित पांडिया,गोविंद राम जाट,भंवरलाल करनानी,गोविंद राम भाखर,द्वारका आसोपा,मनोज सोमानी आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया,इसके बाद नवनिर्मित सड़क से विधायक समर्थकों कार्यकर्ताओ के साथ मुख्य बाजार तक गए,इस दौरान जगह-जगह विधायक गोदारा का नागरिकों ने जमकर स्वागत सत्कार किया,मुख्य बाजार में दुकानदारों,टेक्सी यूनियन,व्यापारियों सहित नागरिकों ने 35 सालों बाद कस्बे में विधायक द्वारा बनाई गई सड़क के लिये आभार प्रकट किया,मुख्य बाजार में आयोजित सभा मे विधायक गोदारा का व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,भामाशाह दामोदर प्रसाद झँवर,तोलाराम पुष्करणा,मगनीराम सारस्वत,गजानंद बलदेवा,रूपाराम गोयल,चंपालाल पारीक,चुन्नीलाल भार्गव,शंकरलाल सुथार,राधेश्याम नाई,दीनदयाल नाई,पप्पू नाई,विजय गहलोत,लीलाधर आसोपा सहित सैंकड़ो लोगो ने माला पहनाकर सम्मानित किया,बाजार में बड़ी संख्या में दुकानदार,व्यापारी व ग्रामीण उपस्थित रहे,इस दौरान गोदारा ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओ का समाधान करना हर जनसेवक का कर्तव्य है,गोदारा ने कहा कि पहले कार्यकाल में गौरव पथ सींथल बाइपास सड़क बनवाई,इसके बाद चुंगी चौकी से पीएनबी बैंक तक उनके द्वारा बनवाई गई आरसीसी सड़क आज भी कायम है,अब पीएनबी बैंक से ग्राम पंचायत तक डामर सड़क बनाकर कस्बेवासियों को तोहफा दिया है,नापासर वासी बाजार में काली सड़क देखने को मजबूर हो चुके थे,उबड़-खाबड़ रास्तो से वाहन चालक,दुकानदार व ग्रामीण परेशान थे,इस ज्वलन्त समस्या को समाधान करना आवश्यक हो गया था,उन्होंने सड़क के दोनों ओर बर्म और स्पीड ब्रेकर भी शीघ्र बनवाने का निर्देश ठेकेदार को दिया,गोदारा के समक्ष हाल ही में सम्भागीय आयुक्त के निर्देशो पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बेरोजगार हुए खोखाधारको ने पीड़ा जताई तो विधायक गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी एकतरफा कार्यवाई कर रहे है,गरीब निर्धन खोखा रेहड़ी वालो को हटाकर उनका पुनर्वास नही करना इनके हितों पर कुठाराघात है जिसके लिए वो विधानसभा में अपनी पार्टी के लोगो के साथ मुद्दा उठाएंगे,साथ ही इनके पुनर्वास के लिये मुख्यमंत्री के समक्ष भी बात रखेंगे,गोदारा ने उनकी अनुशंसा राजकीय अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक बन रही डामर सड़क,राजीव गांधी स्टेडियम में भ्रमण पथ,ट्रेक लाइटें,जल्हौद,झूले,ओपन जिम व इंडोर स्टेडियम के कार्यो की जानकारी दी,गोदारा ने बताया कि नापासर में 2 करोड़ 48 लाख के कार्य करवाये जा रहे है जिनमे कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है कुछ चल रहे है,क्षेत्र में आमजन के हित के लिए वो हमेशा प्रयासरत रहे है और रहेंगे।
*कल्याणसर,सागर में जनसेवक आपके द्वार में पहूंचे गोदारा*
इससे पूर्व विधायक गोदारा ने सागर नैनो के बास व कल्याणसर गांव में जनसेवक आपके द्वार के तहत जनसुनवाई की,लोगो की समस्याओं पर चर्चा की,पार्टी कार्यकर्ता साथ मे रहे।