तीन दिनों में खोखे हटाने के आदेश के बाद खोखाधारको में फैला आक्रोश,रोजी-रोटी छीनने का लगाया आरोप,पुनर्वास की मांग,पहले ग्राम पंचायत कार्यालय फिर जिला कलेक्टर से मिलने रवाना हुए बीकानेर

नापासर टाइम्स। सोमवार शाम को जिला कलेक्टर के आदेश पर बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ने कस्बे के बाजार में पहुंचकर ग्राम विकास अधिकारी अभयकरण दान बीठू व पंचायत कार्मिकों के साथ गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की दीवारों से सटी हुई खोखेनुमा दुकानों को हटाने के लिए तीन दिनों का समय देते हुए नोटिस दिया था,मुनादी भी करवाई गई,इसके बाद खोखाधारको में रोष फैल गया,मंगलवार सुबह प्रभावित खोखाधारक बाजार में एकत्रित हुए,अपने खोखे बन्द रखते हुए बाजार क्षेत्र के सभी खोखाधारको को शामिल करते हुए व्यापार मंडल से सहयोग मांगा,व्यापार मण्डल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,नन्दकिशोर जोशी के साथ रेहड़ी खोखा यूनियन के अध्यक्ष बाबुलाल गोयल,लूणाराम जाट,धर्माराम भार्गव,द्वारका आसोपा,राजू पुष्करणा,मोगरा महाराज, भाया महाराज,कन्हैयालाल पँवार,खेतरपाल सारस्वत, बजरंग माली,रामदयाल माली,फूसा पानवाला,अशोक माली सहित सैंकड़ो खोखाधारक ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया से मिलकर इस कार्यवाई को रोकने की मांग की,खोखा धारक अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने कहा की हम खोखा धारकों की ये खोखा ही आजीविका हैं,और हमारे गरीब लोगो एवं और परिवार पर प्रशासन द्वारा कुठारघात हो रहा है। खोखा धारकों ने कहा की पहले प्रशासन द्वारा खोखा धारकों को उचित स्थान पुनर्वास करना चाहिए उसके बाद इस प्रकार का फरमान जारी करना चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि को अपनी तकलीफ पीड़ा बताते हुए कहा की आप हमारे प्रतिनिधि हो और इस संकट की घड़ी में आपके सहयोग की अपेक्षा रखते है,तावनिया ने सरपंच के हवाले से खोखाधारको को बताया कि यह आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है,जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा बालिका विद्यालय के पास अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिस पर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए है,यदि जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत को आदेश देती है और पीडब्लूडी या स्कूल प्रशासन से जमीन मिलती है तो खोखाधारको के लिए ग्राम पंचायत दुकाने बना सकती है,इसके बाद खोखाधारको ने बीकानेर जाकर जिला कलेक्टर से मिलने का फैसला लिया,समाचार लिखे जाने तक खोखाधारक बीकानेर के लिए रवाना हो गया थे,बाजार में मंगलवार को सभी खोखा रेहड़ी बन्द रहे।