माँ करणी के दर्शन कर सीएम गहलोत ने भँवरसिंह भाटी के समर्थन में सभा की, गहलोत बोले- योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट होगी

    नापासर टाइम्स। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशनोक में करणी माता के दर्शन किए। कहा-ढलती सांझ के मध्य माता करणी की पवित्र भूमि देशनोक ‘कांग्रेस गारंटी संवाद’ में बिखरी सांच की चमक से उजली हो गई है। यहाँ हुई सभा में कहा-भँवरसिंह भाटी को दिया गया वोट नंबर-वन राजस्थान की गारंटी बनेगा। देशनोक के कवि सम्मेलन मैदान में हुई सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

    कहा, राज्य सरकार की कल्याणारी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा है।अपनी योजनाओं के दम पर हमारी सरकार पुनः रिपीट होगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में काम में कोई कोताही नहीं बरती। यही वजह है कि जनता ने राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार ‘रिपीट’ करने का मन बना लिया है।

     

    कोलायत की बात :

    मुख्यमंत्री ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि आपके विधायक भंवर सिंह भाटी ने जो भी मांगा वह दिया। आज से पांच साल पहले तक कोलायत क्षेत्र मंे एक भी राजकीय कॉलेज नहीं था, अब यहां 7 राजकीय कॉलेज खुल गए है।

    भाटी ने गिनाए काम :

    कोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी ने विधानसभा क्षेत्र मंे विकास कार्य स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं के कारण राज्य में सरकार कांग्रेस की सरकार पुनः बनेगी। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2600 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए है, जो ऐतिहासिक है।
    इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा पश्चिम बीकानेर के प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला, लक्षमण कड़वासरा, नगर पालिका देशनोक के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

     

    माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया :

    मुख्यमंत्री ने मां करणी मंदिर में दर्शन किए और राज्य में अमन चैन की दुआ की। उन्होंने मंदिर में फेरी लगाई और पण्डित बादल सिंह ने मां की जोत दिलाई। इस अवसर पर डॉ.कल्ला, भंवर सिंह भाटी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा आदि ने भी मां करणी के दर्शन किये।