ओवैसी के बाद मायावती का भी राजस्थान की तरफ रुख, 4 दिन यहां रहेगी

    नापासर टाइम्स। ओवैसी के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राजस्थान का रुख कर लिया है। बसपा ने राजस्थान में बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा के यहां वोट बैंक होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली बार उनके 6 विधायक बने थे। हालांकि वे बाद में कांग्रेस में शामिल हो गये। मायावती 17 नवम्बर से 4 दिन राजस्थान में ही रहेगी और कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेगी।

    मायावती 17 नवम्बर को धौलपुर व नदबई में, 18 को बानसूर में, 19 को करौली व गंगापुर में तथा 20 को खेतड़ी व लाडनूं में चुनावी सभाएं करेंगी। मायावती भी राज्य चुनाव में ओवैसी की तरह कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचायेगी।