नापासर टाइम्स। तोलियासर मंदिर में बाबा के जन्मोत्सव से एक रात पहले 3 दिसंबर की रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग मूर्ति तक पहुंच गई।मू र्ति के पीछे लगा पर्दा जलकर खाख हो गया और मूर्ति के पास तेल होने के कारण आग सुलगने लगी। इससे मूर्ति पर भी कालापन आ गया और भक्तों में अनेक प्रकार की आशंकाएं छाग ई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग दीपक की ज्योति सेप र्दे ने पकड़ ली और मंदिर व्यवस्था में जुटे सेवकों ने आग पर काबू पाया। यहां साफ सफाई कर 4 दिसंबर को बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियों में मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया। पर्दा बदल दिया गया परंतु घटना के बाद दो दिन से सोशल मीडिया पर घटना की चर्चा छाई हुई है। हालांकि मंदिर प्रशासन से जुड़े सदस्यों ने इसे साधारण घटना मानकर विशेष तूल नहीं दिया है। परंतु भक्त इसे बाबा का नाराज होना मानकर किसी अनिष्ट की संभावना जताते हुए क्षमायाचनाएं कर रहें है।