

नापासर टाइम्स। पूरे जून माह की भीषण तपन उमस से बेहाल हुए लोगो को राहत मिली है। कस्बे में मंगलवार शाम को करीबन आधे घण्टे मध्यम तेज बारिश आखिर लंबे इंतजार के बाद हुई,जिससे कुछ हद तक उमस गर्मी से राहत मिली है,आसमान में 6 बजे के करीब पूरब दिशा से आये गहरे बादलों ने बरसना शुरू किया,करीबन आधे घण्टे तेज बरसात हुई,जिससे आमरास्ते व गलियां जलमग्न हो गई,बाजार व पुलिस थाने के आगे जगह जगह जलभराव हुआ,बारिश से किसानों ने खेतो की ओर रुख किया है। बीकानेर शहर और श्रीडूंगरगढ़ में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले है।

