बीकानेर। ईसीबी के 18 कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग को लेकर 21वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि 21वें दिन अनशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना गया। महावीर रांका ने बताया कि 21 दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा है लेकिन सरकार व प्रशासन बेअसर है। भाजपा के तेजाराम राव ने बताया कि रविवार को अनशनकारी शंभु गहलोत को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल भर्ती करवाया गया। अब आमरण अनशन पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, जगदीश मोदी, श्रवण चौधरी, तेजाराम प्रजापत, घनश्याम रामावत डटे हुए हैं। आनन्द सोनी ने बताया कि अनशन स्थल पर जितेन्द्र सिंह राजवी, रमेश पारीक, ओम राजपुरोहित, हनुमानमल रांका, आदर्श शर्मा, कुलदीप यादव, रतनलाल पारीक, मधुसूदन शर्मा, आदर्श शर्मा, लोकेश छाबड़ा, सीताराम सुथार, मालचंद जोशी, लोकेश चतुर्वेदी, शिवरतन मारू, सुनील रामावत, संजय स्वामी, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, लक्की पंवार आदि उपस्थित रहे।