16 अगस्त तक रहेगा अधिक मास:मांगलिक कामों की मनाही, लेकिन जमीन-मकान, वाहन-नए कपड़े खरीद सकते हैं; बिजनेस शुरू करने के 3 मुहूर्त भी

नापासर टाइम्स। 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। हिंदू कैंलेंडर में तकरीबन तीन साल में एक बार ये एक्स्ट्रा महीना होता है। इस महीने में मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे, लेकिन अधिक मास में जमीन, मकान या वाहन खरीदारी की मनाही नहीं है। पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि इस साल 18 जुलाई से अधिक मास शुरू हो गया था जो अब 16 अगस्त तक रहेगा।

ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक इन दिनों में मकान, प्लॉट या रियल एस्टेट से जुड़ी खरीदारी भी की जा सकती है। इन दिनों में शादी, सगाई और अन्य मांगलिक कामों के लिए ज्वेलरी की खरीदारी भी की जा सकती है। पं. मिश्र के मुताबिक शास्त्रों में अधिक मास के बीच खरीदारी की मनाही नहीं है। इस दौरान व्हीकल आदि भी खरीदे जा सकते हैं।

*सावन की दूसरी अमावस्या पर खत्म होगा अधिक मास*

19 साल बाद अधिक मास सावन महीने में आया है। अधिक मास, दो सूर्य संक्रांतियों के बीच में आता है। ये पवित्र महीना किसी भी हिंदी महीने की एक अमावस्या के बाद शुरू होता है और अगली अमवास्या तक रहता है। इसलिए 16 अगस्त को सावन की दूसरी अमावस्या पर ये महीना खत्म हो जाएगा। इसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

*सिर्फ नए वस्त्र और आभूषण नहीं पहनने चाहिए…*

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के मुताबिक, अधिक मास में नई खरीदारी की जा सकती है। इस महीने में स्नान-दान, व्रत-उपवास, पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन के साथ साधना करने का विधान पुराणों में बताया गया है, लेकिन किसी भी तरह की खरीदारी करने की मनाही नहीं है।

*अगस्त में खरीदारी करने के लिए कुछ खास मुहूर्त और शुभ दिन*

अधिक मास को पुरुषोत्तम मास भी कहा गया है, इसलिए इन दिनों में भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए। ये महाधर्म, दान, जप और तप का महीना माना जाता है। इसमें अनेक गुणों के साथ लाभ प्राप्त होता है। कर्ता को करने का कई गुना फल प्राप्त होता है। इस पवित्र महीने में ब्राह्मण, गुरु, गाय एवं साधु-संन्यासियों की सेवा करनी चाहिए।