नापासर बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू,बीडीओ की उपस्थिति में चिन्हित खोखे रेहड़ी हटाये गए*

नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार शाम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू की गई,ग्राम पंचायत के ट्रेक्टर,कर्मचारियों व जेसीबी की मदद से बालिका विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पास से कई सालों से बन्द पड़े व गोदाम बनाकर रखे गए चिन्हित खोखो व रेहड़ियों को हटाया गया,इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल,पंचायत कार्मिक व पुलिस जाब्ता तैनात रहा,अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई देखने बाजार में भीड़ उमड़ी रही,लोगो मे पहली बार नापासर में हुई इस तरह की कार्यवाई देखने मे कौतूहल रहा,पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि पहले से चिन्हित किये गए खोखो अतिक्रमण को हटाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया है,ये कार्यवाई जारी रहेगी,जिन खोखो को चिन्हित किया गया है वो अपने खोखे तुरन्त प्रभाव से स्वयं हटाले अन्यथा ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा इन्हें हटाया जाएगा,तोड़फोड़ व नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं खोखाधारक की होगी,गौरतलब है कि तीन दिन पहले बीकानेर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, तहसीलदार कालूराम परिहार, बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा,नापासर के सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावानिया, नापासर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल रीको इंडस्ट्री अध्यक्ष किशनलाल मोहता,दमा लाल झंवर,संतोष आसोपा व गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ स्वच्छ व आदर्श नापासर को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई,सभी की सर्वसम्मति से नापासर को अतिक्रमण मुक्त करने व स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाई का फैसला लिया गया था,उसी दिशा में सोमवार से कार्यवाई शुरू की गई है।

बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए है कि नापासर में जो दुकाने आगे बढ़ी हुई है और जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है उनको तुरंत प्रभाव से नोटिस देकर हटाने के आदेश दें। नोटिस के बावजूद भी अगर दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाती है तो जेसीबी द्वारा इनको भी तोड़ दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी। सुंदर आदर्श गांव बनाने हेतु संभागीय जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नापासर में अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।