प्रयागराज से बीकानेर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट,9 घायल

नापासर टाइम्स। प्रयागराज से बीकानेर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी कैंपर से टकरा गयी।

संकटमोचन बालाजी मंदिर के पास हुई इस आमने-सामने की टक्कर में अर्टिगा कार में सवार 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। जिनमें गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है। दुर्घटना के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायलों की पहचान छतरगढ़ बीकानेर के शेराराम, सोनू देवी, हनुमान, अखिलेश, केशरदेवी, लक्ष्मा, सोनी देवी, गाजसर चूरू के मुकेश और राणाराम शामिल हैं।