
नापासर टाइम्स। शनिवार शाम को नापासर रेलवे फाटक पर एक दुखद हादसे में ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गई,हनुमानगढ़ जिले से करीबन 4-5 ट्रेक्टर ट्रॉलियां पराली से भरी हुई जसरासर की तरफ जा रही थी,रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से एक युवक नीचे गिर गया और ट्रॉली उसके ऊपर से निकल गई,युवक बब्बू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल मूलाराम मौके पर पहुंचे,मृतक के शव को नापासर सीएचसी पर रखवाया गया है,हादसे के बाद साथ ट्रेक्टर ट्रॉलियों वाले नापासर में ही रुके हुए है,अपने साथी की इस तरह मौत होने पर सभी सदमे में है। सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा,मृतक युवक बब्बू सिंह हनुमानगढ़ जिले का बताया जा रहा है जिसकी उम्र 26 साल थी।