नापासर टाइम्स। कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बीकानेर के तत्वाधान में संस्कार वैली स्कूल एवं माहेश्वरी महिला मंडल के सौजन्य से कस्बे के भतमाल करनाणी गेस्ट हाऊस में रविवार को रखा गया विशाल नि:शुल्क जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में 243 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिन्होंने कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बीकानेर के डॉ. प्रदीप सिंह (हड्डी एव जोड़) एवं डॉ. वर्षा शेखावत (महिला एवं प्रसूति) की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड एवं हड्डियों की नि:शुल्क जांच की गई है कार्यक्रम को सफल आयोजन में संस्कार वैली स्कूल के स्टाफ सीताराम चारण, गोपाल पुष्करणा, निकिता शर्मा, आरती मोहता, मोनिका गहलोत, मोनिका सांखला, सीमा सांखला, रेखा पारीक एवं माहेश्वरी महिला मंडल की दुर्गादेवी झंवर और संतोष झंवर की मुख्य भूमिका रही। समाजसेवी किशन पेड़ीवाल, श्यामसुंदर करनाणी,हड़मान प्रसाद बाहेती,श्याम बिहारी राठी,जितेंद्र डूडी, शिविर प्रभारी हीरालाल व मांगीलाल गोदारा,नापासर के लेब टेक्नीशियन विनोद भाट व जगदीश डूडी ने अपनी सेवाएं दी। लालचंद जोशी और नत्थूराम ज्याणी ने सभी सहयोगियो और ग्रामवासियों को शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बीकानेर के तत्वाधान में संस्कार वैली स्कूल एवं माहेश्वरी...