आस्था: रामदेवरा की ओर बढ़ते कदम, सेवादार भी खातिरदारी में पीछे नहीं,पग-पग पर सेवा का जज्बा,नापासर से भी सेवादल रवाना

नापासर टाइम्स। फिजाओं में गूज रहे भक्ति गीत। मस्ती में झूम रहे श्रद्धालु। कोई हलवा-पुड़ी की मनुवार कर रहा है, तो कोई गर्मा-गर्म पकौड़ी परसो रहा है। यह नजारा है जैसलमेर रोड पर पग-पग पर लगे सेवा शिविरों का। जहां पर पदयात्रियों की सेवा के लिए सेवादारों का जज्बा देखते ही बन रहा है। दर्जनों संस्थाएं सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही है। नापासर सेवा दल चाय कैंटीन की वर्षों से सेवा चली आ रही है,xyz मेडिकल सेवा भी हमेशा की तरह अपनी सेवाएं शुरू कर चुकी है,आसाम गोहाटी सेवा संघ का ठंडे पानी का टैंकर भी रवाना हो गया है,

शुक्रवार शाम को गोकुल सर्किल से कोलकाता रामदेव मित्र मंडल के सेवादारों का जत्था रवाना हुआ।

रानेरी में न्यू तरूण मंडल का शिविर
न्यू तरूण मण्डल समिति नत्थूसर बास बीकानेर की और से इस बार भी रानेरी में विशाल भण्डारा चलाया जा रहा है। यह सेवा शिविर 13 सितंबर से शुरू हो गया था। यहां पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां पर महिला और पुरूषों के लिए अलग.अलग स्नानघर बनाए गए, जहां फव्वारों की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। वहीं पदयात्रियों को देशी घी से बनी मिठाई, सब्जी.रोटी, दाल, खीचड़ के साथ ही कोपता.जलेबी, पावभाजी, चाउमीन परोसा जा रहा है।

अध्यक्ष सुरेश सांखला के अनुसार सभी सदस्यों को अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है। चाय-कॉफी व चिकित्सा सेवा की जिम्मेवारी मार्गदर्शक सदस्य जेठमल सांखला,ओमप्रकाश राठी, भण्डार गृह गोविन्द गाट, राशन आपूर्ति मूलचंद पंचारिया व बजरंग राणीसर, टैन्ट महादेव सांखला, मधाराम सांखला, वित्त व्यवस्था श्याम सांखला,गौत्तम सेठिया, सुनील बांठिया, राहुलदेव और उमेश‌ सांखला‌ देख रहें है। व्यवस्था में एडवोकेट महावीर सांखला, श्याम‌ सारण, बजरंग लाल सैनी‌, मोहनगाट, महावीर‌ भादू‌,अशोक‌ सांखला भागीदारी निभा रहे है। शिवशंकर सांखला‌ के अनुसार भण्डारे में अब तक हजारों पैदल जातरी प्रसाद ग्रहण कर चूके है। समिति की घर्मशाला में महेश सांखला के निर्देशन में टिन शैड का निर्माण किया जा रहा है। अमरचंद बैद शीतल जल का प्रबन्धन देख रहे है। शिविर स्थल पर प्रकाश जल व स्वच्छता का‌ ध्यान पार्षद मुकेश पंवार रख रहे है।