बीकानेर में 40 दिन चलेगा आँचल का जादू,जादूगर आंचल के मैजिक शो का हुआ उदघाटन,जादू देखने उमड़ा जनसैलाब,यहाँ से ले टिकट

जादुगरी भी एक कला, कुछ खास लोगों के पास ही होता है ये हुनर : श्रीसरजूदासजी महाराज
बीकानेर। जादू भी एक बहुत बड़ी कला होती है, हर कोई व्यक्ति जादू कर सके ऐसा संभव नहीं। कुछेक खास लोग और हुनरमंद ही होते हैं जो जादू की कला को बखूबी मंचित कर सकते हैं।
यह उद्गार रामझरोखा कैलाश धाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने शुक्रवार शाम को जादूगर आंचल के शो के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए।
मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, समारोह अध्यक्ष कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल उपस्थित रहे।
समारोह में भूमि विकास बैंक चैयरमेन रामनिवास गोदारा, जैन पाठशाला सभा अध्यक्ष विजय कोचर, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास, बीपीएचओ प्रदेश अध्यक्ष अशोक बोबरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल तथा जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद गेदर का विशिष्ट आतिथ्य रहा। श्री जैन पीजी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि जादूगर आंचल ने पिछले 25 सालों में भारत के 17 राज्यों एवं दुनिया के 7 अन्य देशों में 13500 से ज्यादा स्टेज शो देकर लाखों लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया है।
बीकानेर में रोजाना सोमवार से शनिवार दो शो होंगे। पहला शो दिन में 4 बजे एवं दूसरा सायं 7:30 बजे होगा। रविवार को तीन शो होंगे जिसमें पहला शो 1 बजे शुरू होगा, शेष दोनों शो अपने निर्धारित समय पर होंगे।
यहां से लें टिकट- मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि बुक माय शॉप से ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा श्री जैन कॉलेज पीजी कॉलेज खेल मैदान से भी एडवांस बुकिंग कर भीड़ से बचा जा सकता है।