नापासर बीकानेर सड़क पर मेहता कूलर फेक्ट्री के पास 7 फरवरी को हुए हादसे में गाढ़वाला के युवक की मौत

नापासर टाइम्स। सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा सात फरवरी के मेहता कूलर फैक्ट्री के पास हुआ। जिसमें गाढवाला निवासी मनफुल (28) की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई कालुराम सोनी ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई मनफुल गांव से गाड़ी लेकर बीकानेर आ रहा था। मेहता कूलर फैक्ट्री के पास रोड पर चल रहा ऊंट गाड़ा सामने से आ रही गाड़ी की लाईट पडऩे के कारण दिखाई नहीं दिया। जिस पर गाड़ी अज्ञात ऊंट गाड़े से भिड़ गई। मनफुल को पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर्स ने चैकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।