काली माता मंदिर के पास सींथल बाईपास सड़क पर 1 किलो 900 ग्राम अफीम सहित युवक गिरफ्तार,नापासर थाना पुलिस व डीएसटी की सयुंक्त कार्यवाई

नापासर टाइम्स। एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत नापासर पुलिस ने नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है,थाना पुलिस ने थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में नापासर में रेलवे स्टेशन के पास जसरासर रोड़ पर काली माता मंदिर के पास शंकर लाल निवासी जसरासर को करीब 1 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम बरामद के साथ गिरफ्तार किया,डीएसटी टीम व नापासर थाना पुलिस ने मिलकर दिया कार्रवाई को अंजाम,
डीएसटी के एएसआई दीपक यादव की रही अहम भूमिका।

पुलिस के अनुसार आरोपी अफीम सप्लायर है। वह चितौड़ से अफीम लाता है तथा हरियाणा में इसकी सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी को नापासर रेल्वे स्टेशन के आगे से पकड़ा। आरोपी इस बार भी अफीम चितौड़ से लाया था। वह नापासर से हरियाणा की ट्रेन में बैठने वाला था, इससे पहले ही डीएसटी के इनपुट पर डीएसटी व नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण जांगिड़ ने आरोपी को धर दबोचा।

एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन व एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई को अंजाम देने में एएसआई दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से मुकदमें दर्ज हैं।