खेत मे बूस्टर चलाते समय करंट लगने से युवक की मौत

नापासर टाइम्स। करंट लग जाने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही गुसाईंसर में 25 जून की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में गुसाईंसर निवासी रामप्रताप ने रिपोर्ट दी है।

परिवादी ने बताया कि उसका भाई प्रेम जाखड़ खेत में बनी डिग्गी में लगे बुस्टर को चलाने के लिए गया था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिससे उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।