नापासर-गाढ़वाला के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,नही हुई शिनाख्त

नापासर टाइम्स। नापासर-गाढ़वाला रेलवे ट्रेक पर बुधवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई जिसके शव को बीकानेर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है,मृतक की पहचान नही हुई है,मृतक कैसे ट्रेन की चपेट में आया इसकी जानकारी नही मिल पाई है,मृतक ट्रेन से गिरा या पटरी पार करते चपेट में आया इसकी पुख्ता जानकारी नही है,जीआरपी ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया था,मृतक का हुलिया के अनुसार सिर पर छोटे-छोटे काले बाल छोटी-छोटी दाढ़ी है उम्र करीब 25 से 30 वर्ष जिसके शरीर पर केसरिया रंग का शर्ट जिसमें छोटी-छोटी नीली व सफेद चौकड़ी है नीले रंग की जींस पैंट पहन रखी है तथा दाहिने हाथ की कलाई पर प्रह्लाद मिथुन सँग संतोष लिखा हुआ है। किसी को कोई जानकारी मिले तो नापासर थाना पुलिस को अवगत करवाये।