नोरंगदेसर में रामेश्वर डूडी की श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित,डूडी के विचारों का किया स्मरण

नापासर टाइम्स। नोरंगदेसर मे पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की श्रदांजलि सभा आयोजित हुई इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रदांजलि अर्पित करके उनके विचारों को याद किया गया, इस दौरान कांग्रेस नेता महेन्द्र कुकणा ने बताया कि डूडी वास्तव मे किसान नेता थे उन्होंने सदैव किसान मजदूर की आवाज उठाई उन्होंने कहा की बीकानेर की राजनीती की रीढ़ की हड्डी थे उनके जाने से बीकानेर को अपूरणीय क्षति हुई है इस दौरान पूर्व सरपंच कानाराम कुकणा नेता डूडी के राजनितिक जीवन पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा जनता के लिए किये गए कार्यों को याद किया, इस दौरान नोरंगदेसर सहित आसपास के गावो के सेंकड़ो लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता महेंद्र कुकणा, पूर्व सरपंच कानाराम कुकणा, गोरधनराम सियाग पूर्व पंचायत समिति सदस्य,अर्जुनराम कुकणा, डालूराम कुकणा बंबलू,नारायणराम पारीक,खेताराम कुकणा बंबलू, रामरख मुंड, लक्ष्मणराम मुंड, ओमप्रकाश मुंड सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।