मुख्य बाजार में पुस्तकालय के पास जलदाय विभाग द्वारा एक दिन पूर्व भरे गए गड्ढे में सामान से भरी पिकअप धंसी,कोई हताहत नही

नापासर टाइम्स। जलदाय विभाग के द्वारा जलजीवन मिशन के तहत मुख्य बाजार में करीबन 300 मीटर लम्बी 8 इंच की पाईप लाइन डाली जा रही है,जिसके तहत पुस्तकालय के नीचे तीन दिनों पूर्व गहरा गड्ढा खोदा गया था,यहाँ पर कार्य पूरा होने के बाद दो दिन पूर्व इस गड्ढे को जेसीबी के द्वारा पाट दिया गया था,लेकिन बुधवार शाम को पास के गांव की सामान से भरी एक पिकअप यहां से गुजरी तो उसका पीछे वाला एक साइड का टायर पूरा का पूरा इस गड्ढे वाली जगह धंस गया जिससे पिकअप पलटते पलटते बची,सामान से ओवरलोड भरी पिकअप करीबन दो घण्टे धंसी रही,बाजार में भीड़ लग गई,पिकअप धंसने के स्थान पर गड्ढा गहरा होता चला गया,पाइप लाइन टूटने से पानी बहने लग गया,गड्ढा बढ़ने से लोगो मे भय फैल गया,जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता नर्बदा ज्याणी ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद गड्ढे को जेसीबी से दबा दबाकर पाटा गया था,पिकअप में लोड ज्यादा होने से वो ताजे भरे हुए गड्ढे में धंस गई,इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी गाड़ी में माल खाली करवाकर पिकअप को थाने ले गई,इस सबन्ध में सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से जलदाय विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि कही पर कार्य करने के दौरान गड्ढों को सही ढंग से भरा जाए।
गौरतलब है कि जहां पर बुधवार को हादसा हुआ है वहां पर भीड़भाड़ रहती है,गोलगप्पा,चाट-पकोड़ी के गाड़े लगते है,घटना गंभीर भी हो सकती थी,इस घटना में जलदाय विभाग की लापरवाही सामने आई है तो पिकअप चालक का दोष भी है कि वो सामान से ओवरलोड भरी थी।