सभी नापासरवासियों की एक बुलंद आवाज-टोल मुक्त हो नापासर आज,नापासर बाजार बंद,धरनास्थल पर पहुंचने लगी भीड़

नापासर टाइम्स। जसरासर बीकानेर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर धरना आज सातवे दिन बड़ा होने जा रहा है,आज धरने के समर्थन में व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद का आह्वान किया गया है साथ ही सभी दुकानदार,व्यापारी व आम नागरिक भारी संख्या में धरने पर पहुंच रहे है,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा व चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि आज आंदोलन उग्र होगा जिसके लिए प्रशासन को अवगत करवा दिया है,जायज मांग को लेकर आज आरपार की लड़ाई होगी जिसमें पूरे कस्बे से नागरिक शामिल होंगे वहीं आसपास के गाँवो से भी ग्रामीण पहुंचेंगे।