नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर भारी संख्या में उमड़े नापासर वासी,समर्थन में नापासर बाजार भी है आज बंद

 

नापासर टाइम्स। जसरासर बीकानेर स्टेट हाईवे 20 बी पर  गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर आज सोमवार को नौवे दिन भी धरना जारी है प्रशासन को दो दिन के दिए गए अल्टीमेटम के बाद आज फिर नापासर बाजार पूरी तरह से बंद है और सभी व्यापारी और दुकानदार धरने पर पहुंच चुके है,इसके अलावा गाड़ी यूनियन के सभी चालक और मालिक, किसान और आम नागरिक और ग्रामीणों की भारी भीड़ टोल प्लाजा पर उमड़ रही है चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा के नेतृत्व में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं अभी धरने पर प्रशासन का या तो कंपनी का कोई भी व्यक्ति वार्ता करने के लिए नहीं आया है अभी धरना स्थल पर कांग्रेस नेता रामनिवास कुकणा व पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी पहुंचने वाले हैं।