नए साल पर देशनोक व पुनरासर में उमड़ी भक्तों की भीड़: देश के कोने-कोने से जुटे श्रद्धालु दर्शन के लिए लगी लंबी कतार

नापासर टाइम्स। नए साल 2025 के आगमन पर एक जनवरी को देश के कोने-कोने से करीब एक लाख श्रद्धालु देशनोक पहुंचे हैं। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए अलसुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं।  सावन भादो महाप्रसाद का भोग माताजी को लगाया गया,देशनोक करणी माता के दरबार मे नववर्ष के प्रथम दिन धोक लगाने अलसुबह से भीड़ शुरू हो गई,मन्दिर परिसर के बाहर पुलिया के आगे तक लाइन दिनभर लगी रही,दूरदराज व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माता के भक्त दर्शन करने पहुंचे,मन्दिर परिसर खचाखच भरा रहा। नेहड़ी जी मन्दिर में भी दिनभर श्रद्धालुओ की भीड़ रही। पूनरासर हनुमान जी के दर्शनार्थ हजारों भक्त अलसुबह से शाम तक पहुंचे,अंजनी माता मंदिर में भी भीड़ रही। श्रद्धालुओ ने बाबा के धोक लगाकर खुशहाली की कामना की।