नापासर टाइम्स। नए साल 2023 के आगमन पर एक जनवरी को देश के कोने-कोने से करीब एक लाख श्रद्धालु सालासर बालाजी पहुंचे हैं। श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते हुए अलसुबह से ही मंदिर परिसर में पास के मेला ग्राउंड में लगी रेलिंग से होकर दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। तेज सर्दी को देखते हुए दो नंबर मेला ग्राउंड में रेलिंग के ऊपर टेंट लगाकर कवर किया गया। साथ ही अलाव के लिए जगह-जगह लकडियों की व्यवस्था की गई।
हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से नए साल पर सालासर बालाजी में भक्तों की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। 30 दिसम्बर से संगरूर के कारीगरों द्वारा लाइटिंग व अजमेर के कारीगरों द्वारा फूलों से विशेष सजावट की गई। बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को देखते हुए सर्दी से बचाव के लिए मंदिर कमेटी की ओर से हजारों बिस्तर व इतनी ही रजाइयों की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के लिए पुलिस के 60 जवान व मंदिर के 160 निजी गार्ड तैनात हैं। पूरे मेला ग्राउंड व मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
देशनोक करणी माता के दरबार मे नववर्ष के प्रथम दिन धोक लगाने अलसुबह से भीड़ शुरू हो गई,मन्दिर परिसर के बाहर पुलिया के आगे तक लाइन दिनभर लगी रही,दूरदराज व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माता के भक्त दर्शन करने पहुंचे,मन्दिर परिसर खचाखच भरा रहा। नेहड़ी जी मन्दिर में भी दिनभर श्रद्धालुओ की भीड़ रही।