

नापासर टाइम्स। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक छात्र विद्यालय सींथल रोड़ में शनिवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती माता की विशाल तस्वीर का अनावरण किया गया। कस्बे के भामाशाह श्रीगोपाल बंग ने विद्यालय में लोहे के जंगले बनवाये और सरस्वती माता की विशाल तस्वीर लगवाई है,इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह बंग परिवार के रवि बंग,हेमंत बंग,धैर्य बंग,कौशल्या बंग, प्रीति बंग एवं रितु बंग सहित अतिथि थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,शिवशंकर कोठारी,भंवरलाल लधड,श्यामसुंदर करनाणी,गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या सुमन स्वामी,शमीम बानो,श्रवण शर्मा,मनोज आसोपा,पप्पू नाई आदि उपस्थित थे,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने भामाशाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस गांव नगर में भामाशाह होते है जो अपने गांव के प्रति अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव रखते हुए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में इस तरह के कार्यो में लगाते है वो दुसरो के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनते है और ऐसे गांव और शहर में विकास कार्यों की कमी नही रहती है,
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र गोयल ने भामाशाह परिवार का सम्मान करते हुए छात्रों को विद्या की देवी सरस्वती माता की महिमा के बारे में बताया,विद्यालय आते और जाते समय सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष नतमस्तक होकर मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।

