नापासर में सींथल बाईपास पर भोमिया जी मंदिर में आज रात्रि को होगा विशाल जागरण,होगा महाप्रसादी का आयोजन

नापासर न्यूज। कस्बे में सींथल बाईपास रोड पर श्री बद्री जी भोमिया जी मंदिर में मंगलवार शाम को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ और रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें लक्ष्मीकांत दैया, दिनेश हिंदुस्तानी, राहुल स्वामी व वैष्णवी रामावत भजनों का गुणगान करेंगी, इस अवसर पर शाम को महा प्रसादी का आयोजन भी किया जा रहा है हर साल होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है।