नापासर से मेड़ता रोड मां ब्रह्माणी के दर्शनार्थ पदयात्रियों का संघ हुआ धूमधाम से रवाना

नापासर टाइम्स। नापासर से मेड़ता रोड मां ब्रह्माणी के दर्शनार्थ पदयात्रियों का संघ सोमवार को हरिरामपुरा से धूमधाम से रवाना हुआ,संघ के मनोज ओझा ने बताया कि संघ की इस बार 17 वी फेरी है संघ 27 सितम्बर को मेड़ता रोड़ दरबार पहुंचकर दर्शन करेगा।