गांधी चौक में होगा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण,करनाणी परिवार ने कराया भूमि पूजन,श्रद्धालुओ में खुशी की लहर

नापासर न्यूज। कस्बे में गांधी चौक स्थित भगवान श्रीरामचंद्र के प्राचीन मंदिर का अब नए स्वरूप में भव्य जीर्णोद्धार होगा। करनाणी परिवार ने इस धार्मिक कार्य की जिम्मेदारी उठाते हुए शुक्रवार को भूमि पूजन कराया। यह पूजन पंडित जगदीश प्रसाद पुष्करणा द्वारा विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर करनाणी परिवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व श्रद्धालु उपस्थित रहे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंदिर का निर्माण परंपरागत और भव्य शैली में किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को दिव्य आस्था का अनुभव हो सके। गांव वासियों ने करनानी परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांधी चौक की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता में और वृद्धि होगी। मंदिर पूर्ण होने पर यहां भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे क्षेत्र से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
गांव में मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है, इस दौरान भाजपा देहात उपाध्यक्ष जसवंत दैया,हनुमान बाहेती, कैलाश कुमार, सुंदर लाल बाहेती, रामरतन सुथार,रतिराम तावनिया,रामस्वरूप मूंधड़ा, किशन लाल पेड़ीवाल, कालूराम मूंधड़ा, किशन लाल मोहता ,
हरिकिशन करनाणी , मुरलीधर करनाणी, रामकिशन ,नंदकिशोर, करणीदान आदि उपस्थित रहे।