नापासर में श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ आज से,धर्म चक्रवती तुलसी पीठाधीश्वर रामानन्दाचार्य महाराज करेंगे कथा का वाचन आज सुबह दस बजे शिवालय से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

नापासर टाइम्स। धर्म नगरी नापासर में दीनदयाल वासुदेव झंवर परिवार द्वारा अपने पूज्य स्व बालकिशन झंवर की पुण्यस्मृति में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर शुक्रवार से 3 नवम्बर को देशनोक रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा। आज सुबह 10 बजे सनातन शंकर संस्कृत पाठ शाला शिवालय से शोभायात्रा कलश यात्रा निकलेगी जो माहेश्वरी भवन कथा स्थल तक आएगी। आयोजन कर्ता दीनदयाल झंवर ने बताया कि कथा आज से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी उन्होंने कहा कि भावुक भक्तों को भक्तिरस, धर्माचार्यों को शास्त्रानु मोदित, धर्माचरण द्वारा तलस्पर्शी मनीषियों को काव्यानंद द्वारा, हिन्दू राष्ट्रीय को राष्ट्ररूप श्रीराम के समर्थन द्ववारा एवं दिव्याग जगत को अह्निश सेवा द्वारा आनंदित करने वाले भागवत कृपाचार्य पूज्यवाद आचार्यचरण सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत से सतत वंदनीय है महाराज जी विश्व की विलक्षण विभूति के दर्शन एवं उनके द्वारा भागवत कथा श्रवण करके अपना जीवन सार्थक कर साथ ही इनके द्वारा संचालित सभी प्रारूपों में अधिक अधिक सहयोग करे।