मां करणी के जन्मोत्सव पर सोमवार को नवरात्र की सप्तमी पर देशनोक में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

नापासर टाइम्स। मां करणी के जन्मोत्सव पर सोमवार को नवरात्र की सप्तमी पर देशनोक में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा करणीमाता मन्दिर से शुरू होकर कस्बे के पुलिस थाना, नगरपालिका, जैन जवाहर मंडल मुख्य मार्गो से होते हुए गाजे-बाजे व जयकारों के साथ तेमड़ाराय मन्दिर पहुंचेगी,भक्तों द्वारा जगह-जगह पानी और प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी और पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के लिए देशनोक में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है।