

नापासर न्यूज। नापासर थाना क्षेत्र में नोरंगदेसर कट से दो किमी दूर भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह 6 बजे हुए दर्दनाक हादसे में सरकारी अध्यापक सहित दो जनों की मौत हो गई है। इसमें कार ड्राइवर जिन्दा जल गया। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बाड़मेर से आ रही अर्टिगा कार पीछे से ट्रक से टकरा गई जिससे गाड़ी में आग लग गई। हादसे में कार चालक कालूराम ब्राह्मण जिंदा चल गया। वहीं कार में सवार सरकारी टीचर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर का परिवार कार में सवार था। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीछे से स्पीड में आ रही कार ने ट्रक को मारी टक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी टीचर संतोष कुमार अपने परिवार के साथ बाड़मेर गए थे। वे लूणकरणसर के रहने वाले थे। अर्टिगा कार में उनकी पत्नी जमना देवी के साथ रिश्तेदार दिनेश रामचंद्र और ज्योति भी थे। नोरंगदेसर गांव के पास पहुंचते ही उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर होते ही कार और ट्रक में आग लग गई। इसमें कार ड्राइवर लूणकरणसर निवासी कालूराम ओझा जिंदा जल गया।हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह,कॉन्स्टेबल सीताराम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया था। सरकारी टीचर की इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने बताया कि संतोष और उनका परिवार बाड़मेर से लूणकरणसर लौट रहे थे। संतोष की पोस्टिंग करणीसर गांव में थी।हादसे के बाद कार सवार सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया था।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ। अचानक आई झपकी की वजह से संतोष की कार पीछे से ट्रक से भिड़ गई और दोनों गाडिय़ों में आग लग गई।

नोरंगदेसर के धनराज ने बचाई चार जिंदगिया
भारतमाला रोड किनारे नोरंगदेसर रोही में खेत मे काम कर रहे धनराज कुकणा को जब दुर्घटना का पता चला तो वो तुरंत मौके पर आया और जलती गाड़ी में से शिक्षक की पुत्री के सहयोग से चार जनों को अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने हँसराज की प्रशंसा करते हुए उच्चाधिकारियों को विशेष पुरस्कार के लिए हँसराज का नाम प्रेषित किया है।
इसी महीने की 31 तारीख को संतोष कुमार की थी सेवानिवृत्ति
हादसे में जान गंवाने वाले संतोष कुमार के करणीसर विद्यालय में साथी अध्यापक नापासर के रमेश मारु ने बताया कि संतोष कुमार बहुत ही नेकदिल,हंस मुख और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित थे उनकी इसी महीने 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति थी।

