

नापासर टाइम्स। आस्था के आगे शारीरिक कष्ट मायने नही रखते है,माँ करणी के प्रति मन मे अपार श्रद्धा लिए एक भक्त सरदारशहर से दण्डवत यात्रा करते हुए बुधवार को नापासर पहुंचा,जिसके साथ चार और लोग सेवा में लगे हुए है,साथ मे गाड़ी में माँ करणी जी का दरबार सजाया गया है,सरदारशहर के दिलीप व्यास 41 दिन पूर्व रवाना हुए थे,ये नवरात्रा के बाद चांदनी चतुर्दर्शी को देशनोक पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर धोक लगाएंगे।

