नोरंगदेसर के पास जयपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना का मामला हुआ दर्ज,श्री डूंगरगढ़ के तीन जनों की हुई थी मौत

Website and Internet concept with news word on four paper post it isolated on white background.

नापासर टाइम्स। 13 सितम्बर की रात को जयपुर हाइवे पर नोरंगदेसर के पास हुई सड़क दुर्घटना का नापासर थाने में मामला दर्ज हुआ है,इस घटना में तीन की मौत हो गई थी, थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि कालूराम सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी भतीजी उषा पुत्र मनोज जाति सुनार निवासी कालुबास श्रीडूंगरगढ़ की तबीयत ठीक नहीं होने से पीबीएम अस्पताल, बीकानेर में भर्ती है। भतीजी उषा से मिलने के लिए 13 सितम्बर को शाम को हम रिश्तेदार कल्याणदत्त पुत्र सीताराम सुनार,रमेश पुत्र बुद्धमल,गोपी पुत्र बुद्धमल निशा पुत्री बुद्वमल,पूजा पत्नी रमेश जाति सुनार निवासी श्रीडूंगरगढ़, पूजा के साथ उसका पुत्र पार्थ उम्र 7 महीना तथा वह, चेतनराम पुत्र मोटाराम जाति जाट व गणेश पुत्र उदाराम जाति सुनार निवासी श्रीडूंगरगढ़ पीबीएम अस्पताल बीकानेर से आ रहे थे। हमारे पास दो गाड़िया थी,अल्टो में ड्राईवर मनोज पुत्र बाबुलाल सुनार चला रहा था तथा मैं व चेतनराम पुनिया निवासी कितासर व गणेश पुत्र उदाराम सुनार निवासी श्रीडूंगरगढ़ दूसरी एल्टो में सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुए। उनकी एल्टो हमारे से थोडी आगे चल रही थी, हमारी कार थोड़ी पीछे चल रही थी। जैसे ही हम नौरंगदेसर से आगे भारतमाला रोड के बाईपास के पास चौधरी होटल के पास पहुंचे तो सामने से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से एक पिकअप तेज व लापरवाही से चलती हुई आई और पिकअप गाडी के चालक ने हमारी गाडी के आगे साईड मे चल रही उक्त एल्टो कार को जोरदार से टक्कर मार दी, इतने में ही हमारी कार एल्टो भी दुर्घटनास्थल पर पहुंची, हमने हमारी कार को रोका तथा नीचे उत्तर कर देखा तो एल्टो में सवार कल्याणदत सुनार,मनोज पुत्र बाबुलाल सुनार,रमेश पुत्र बुद्वमल,गोपी पुत्र बुद्रमल,निशा पुत्री बुद्धमल,पूजा पत्री रमेश तथा पार्थ पुत्र रमेश के भयंकर चोटे लगी थी और एल्टोकार चकनाचूर हो गई थी, एक्सीडेन्ट करने वाली पिकअप गाडी वही खडी थी, तथा पिकअप गाडी के ड्राईवर के भी चोटे आई थी पिकअप गाडी के ड्राईवर ने अपना नाम कानाराम पुत्र नौरंगराम निवासी पुनरासर बताया। इस दुर्घटना में कल्याणदत व मनोज की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य व्यक्तियो को एम्बूलेन्स बुलाकर एम्बूलेन्स में बीकानेर ट्रोमा सेन्टर पीबीएम अस्पताल में लाया गया तो रास्ता मे ही पार्थ पुत्र रमेश की भी मृत्यु हो गई। शेष घायलो को बहुत ज्यादा गम्भीर चोटे आई। पिकअप के ड्राईवर ने तेजगति व लापरवाही से गाडी को चलाकर भंयकर एक्सीडेन्ट किया है, जिससे कल्याणदत, मनोज व पार्थ की मृत्यु हो गई। पुलिस ने कालूराम सोनी की रिपोर्ट से जुर्म धारा 281, 125, 106 (1) बीएनएस 2023 में दर्ज कर जांच शुरू की है।