नापासर टाइम्स। शहर में किसी भी व्यक्ति को पुलिस सहायता की जरूरत होगी तो 112 नंबर डायल करते ही उसके पास गाड़ी पहुंच जाएगी। शहर के मुख्य स्थानों पर आधुनिक संसाधनों से लैस ऐसी 10 गाड़ियां तैनात की जाएंगी। अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने और आमजन को शीघ्र सहायता के लिए बीकानेर पुलिस को आधुनिक संसाधनों वाली 10 बोलेरो गाड़ियां मिलेंगी।112 नंबर डायल करते ही फोन कंट्रोल रूम में रिसीव होगा,कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी जरूरतमंद का नाम, मोबाइल नंबर और उसकी लोकेशन गाड़ी चालक को बताएंगे। गाड़ी में ऑनलाइन रूट तैयार होगा और पुलिस लोकेशन पर पहुंचकर जरूरतमंद की मदद करेगी। इन गाड़ियों को शहर के 10 अलग-अलग ऐसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा जहां से वे आसानी से मदद के लिए पहुंच सके। बीकानेर को दो गाडिया मिल चुकी हैं और आठ और आनी हैं। इन गाड़ियों में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
जानिए गाड़ी की विशेषताएं : प्रथम प्रतिक्रिया वाहन (एफआरवी) को आधुनिक मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा, वायरलेस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ़र्स्ट एड बाक्स, स्ट्रेचर एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है। ये गाडिय़ां अभय कमाण्ड कंट्रोल सेंटर्स में स्थित ईआरएस 112 से जुड़ेंगी तथा इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। आमजन की ओर से आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर डायल करने पर डिस्पेजर संबंधित मोबाइल डाटा टर्मिनल वाहन को सहायता के लिए निर्देशित करेंगें तथा सबसे नजदीकी वाहन तुरंत मौके पर पहुंचेगा।
112 नंबर डायल करने पर पुलिस आमजन की सहायता के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगी। इससे खास तौर पर महिला संबंधी अपराध रोकने में मदद मिलेगी। दो गाडिय़ां मिली हैं और जल्दी ही 10 गाडिय़ां पूरे शहर को कवर करेंगी।
ओमप्रकाश, आईजी बीकानेर रेंज