नकली देसी घी बनाने का कारखाना पकड़ा : बड़े ब्रांडों के नाम का 600 किलो घी जब्त, रिफाइंड तेल और एसेंस मिलाकर करते थे तैयार

नापासर टाइम्स। चूरू के वार्ड 37 में हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ा है। फैक्ट्री में बाजार में मिलने वाले सभी ब्रांड शुद्ध देशी घी के रैपर में नकली घी की पैकिंग की जा के रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 6 क्विंटल से अधिक नकली देशी घी जब्त किया है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में नकली देशी घी बनाकर खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसके बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद बुधवार सुबह शहर के वार्ड 37 में टीम ने छापा मारा। सीएमएचओ ने बताया कि विष्णु अग्रवाल अपने कारखाने में नकली घी बनाने का काम कर रहा था। जो वनस्पति घी, रिफाइंड तेल में एसेंस मिलाकर देशी घी तैयार कर रहा था। डॉ. शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने मौके से देशी घी की ब्रांडेड कंपनी के खाली रैपर, डिब्बे, तैयार किया नकली देशी घी, रिफाइंड तेल के डिब्बे, वनस्पति घी के डिब्बे, एसेंस, पैंकिंग को चिपकाने के लिए फेवीक्विक के कार्टन बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान परिवार के लोगों ने विरोध किया। लेकिन बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। कार्रवाई के दौरान कारखाने में अमूल, सरस बिलोना, महान, श्री श्याम आदि का पैकेट बरामद किए गए हैं। 6 क्विंटल नकली देशी घी बरामद सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 6 क्विंटल से अधिक नकली देशी घी मिला है। उन्होंने बताया कि विष्णु अग्रवाल यह काम कितने दिनों से कर रहा था। नकली देशी घी की सप्लाई जिले में कहां-कहां करता है। इसकी पूरी जानकारी पता की जा रही है। वहीं कारखाने में ब्रांडेड देशी घी के खाली रैपर मिले है। इसलिए उन कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है। प्रतिनिधि आने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।