नापासर टाइम्स। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए परम श्रद्धेय स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के संरक्षण में पिछले 26 वर्षों से लिखित परीक्षा का आयोजन होता रहा है। इसी क्रम में में 27वीं लिखित गीता ज्ञान परीक्षा 12 अक्टूबर 2023 को संग निर्धारित पुस्तक प्रातः 11 से 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी। आयोजन समिति के कन्हैयालाल पंवार ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता क्रमांक 20, गीताप्रेस गोरखपुर अथवा मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा प्रकाशित गीता- पुस्तक की सहायता से ही प्रश्न पत्र हल करने हैं। परीक्षार्थी के पास उक्त निर्धारित पुस्तक होना अनिवार्य है। परीक्षा 12 अक्टूबर को सुबह 11 से 12 बजे मध्याह्न होगी तथा सहयोग राशि 5 रू प्रति विद्यार्थी रहेगी।