नापासर टाइम्स। बुधवार को रक्षाबंधन का त्योंहार है,जहां महिलाएं अपने भाइयों के राखी बांधने पीहर जाती है,सामाजिक रीति रिवाजों को निभाने में महिलाएं आगे रहती है,साथ ही अपना कर्तव्य निभाना भी बखूबी जानती है,ऐसा ही एक उदाहरण है ग्राम पंचायत नापासर की सरपंच सरला देवी,जो रक्षाबंधन पर सरकारी अवकाश के बावजूद ग्रामीणों के हितों के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में जरूरी कार्य किये,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार के साथ ग्रामीणों के कार्य निपटाते हुए अपने कर्तव्य को परिवार से ज्यादा अहमियत दी,सरला देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत का काम उनका प्रथम कर्तव्य है,त्योहार को देखते हुए घर पर भी रहना जरूरी है तो सरपँच होने का फर्ज भी जरूरी है,इसलिए दोनों ही कामो में सामंजस्य बैठाकर चलना पड़ता है।