नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा की कड़ी में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेऊ व सूडसर में मंगलवार को करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास अवसर पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। टेऊ व सूडसर के ग्रामीणों ने विकाल कार्यों की सौगात देने पर क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया और आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करके विधायक को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक का स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। सूडसर ग्राम पंचायत के खेल मैदान की चारदीवारी का विधायक महिया द्वारा विधिवत उद्घाटन होने के बाद सैकड़ों गाड़ियों का काफिला टेऊ गांव की चौपाल की तरफ बढ़ा। टेऊ कुंआं चौपाल पर नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करने के बाद विधायक महिया को ऊंट पर बिठाकर टेऊ कुआं से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रैली निकाली गई। रैली पर ग्रामीणों व दुकानदारों ने लगातार पुष्पवर्षा करके व पटाखे फोड़कर स्वागत किया। वहीं, ग्रामीण डीजे की धुन पर थिरकते हुए सभा स्थल तक पहुँचे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूडसर परिसर में श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि विधायक बनने के बाद मैंने पूरे राजस्थान में श्रीडूंगरगढ़ के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है और जनता की पगड़ी का मान आने वाले समय में भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की जनता ही मेरी असली धन-दौलत है और इसके बलबूते जनता की हर पीड़ा को अपना समझकर निराकरण करने का हरसंभव प्रयास किया हैं। विधायक ने कहा कि अगर श्रीडूंगरगढ़ की जनता पुनः आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र की प्रगति पांच गुना कर देंगे और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को चार चांद लगाएंगे। उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना में बीतने के बावजूद चुनाव के समय किये गये अधिकांश वादों को पूरा कर दिया गया है और कुछेक वादों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।
इसके बाद विधायक महिया ने टेऊ व सूडसर ग्राम पंचायत में करीबन 2 करोड़ की अधिक राशि से संपन्न हुए दो दर्जन से अधिक विकास कार्यों के शिलालेखों से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया। इस मुख्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के वर्तमान व पूर्व सरपंच, उपसरपंच, वार्ड, वर्तमान व पूर्व जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा टेऊ, सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, देराजसर सहित आसपास के गांवों के हज़ारों ग्रामीण मौजूद रहे। टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल ने कार्यक्रम में विधायक महिया सहित अन्य अतिथियों व ग्रामीणों का आभार जताया।