नापासर टाइम्स। इन दिनों सांप के काटने के मामले में अधिक बढ़ रहे है। हर दिन करीब आठ से दस लोग सांप काटने पर अस्पताल पहुंच रहे है। 28 अगस्त को सेरूणा निवासी 22 वर्षीय लिछुराम पुत्र मालाराम सुथार को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पूर्व सरपंच तोलाराम भादू ने पीबीएम के डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बतरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घायल लिछुराम को अस्पताल लाने से पहले ही प्रशासन प्रशासन को सूचित कर दिया था, फिर भी वार्ड में एक्सपर्ट मौजूद नहीं हुआ। इलाज में बरती गई कौतही के कारण युवक को हाथ जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। भादू ने सर्प दंश में घायलों के लिए स्पेशल वार्ड बनाने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि इस परिवार में सर्प दंश से दूसरी मौत है।