नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत की तरफ से घर घर जाकर पट्टो का वितरण किया जा रहा है,रविवार को कस्बे के उत्तरादा मोहल्ले में सरपंच सरला देवी तावनिया ने घर घर जाकर वंचितों को पट्टो का वितरण किया,इस दौरान सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया भी साथ मे रहे,सरपँच सरला देवी ने नापासर टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 100 से अधिक पट्टे तैयार पड़े है,वंचितों को घर घर जाकर पट्टो का वितरण शुरू किया है,यह अभियान आगे भी जारी रहेगा,कस्बे में जो हमेशा से पट्टो की राजनीति ज्यादा होती है उसे खत्म करना ही उद्देश्य है,कोई भी वंचित व जरूरतमंद आवेदक बिना पट्टो के नही रहे इसके लिए ग्राम पंचायत शुरू से ही प्रयासरत है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर सरपँच सरला देवी ने उत्तरादा मोहल्ले में घर-घर जाकर बांटे पट्टे,आगे भी...